Blog

नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान: कुकर कमांड आईईडी बरामद, मौके पर नष्ट,नक्सलियों के मंसूबे नाकाम

नारायणपुर।  नक्सल मुक्त जिला नारायणपुर के उद्देश्य से नक्सल विरोधी अभियान अपने चरम पर है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 09.10.2025 को थाना धनोरा क्षेत्रांतर्गत डी-माइनिंग/सर्चिंग अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान आईईडी होने की आशंका पर बीडीएस टीम द्वारा सावधानीपूर्वक सर्च किया गया, जिसमें ग्राम इकनार के जंगल पहाड़ी से 01 नग कुकर कमांड आईईडी (05 किग्रा) बरामद हुए।

तत्पश्चात बीडीएस टीम द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मौके पर ही सुरक्षित तरीके से आईईडी नष्टीकरण की कार्यवाही की गई। यह बरामदगी नक्सलियों की सक्रियता की पुष्टि करती है, जो सुरक्षा बलों एवं आम नागरिकों को हानि पहुँचाने की मंशा से विस्फोटक लगाते हैं। पुलिस बल एवं सुरक्षा एजेंसियाँ निरंतर सघन सर्चिंग एवं डी-माइनिंग ऑपरेशन चलाकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button