छत्तीसगढ़

नान घोटाला मामले में बड़ा अपडेट, रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा की भी होगी गिरफ्तारी

रायपुर।  नान घोटाला मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है जहां इस मामले से जुड़े घोटाले के आरोपी रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा की भी गिरफ्तारी होगी। ED कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट का आवेदन लगाया गया है। प्रोडक्शन वारंट स्वीकृत होने के बाद ED उन्हें रिमांड पर लेगी।

इस मामले में पहले ही रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला को गिरफ्तार किया जा चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है, जिसके बाद ED ने उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू की है।

बता दें कि, गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों अलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा को ईडी द्वारा रायपुर कोर्ट से सीधे दिल्ली ले जाया जाएगा। ईडी ने कोर्ट में 28 दिन के रिमांड आवेदन भी दायर किए हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार इस मामले में पूरी कार्रवाई विधिवत तरीके से की जाएगी। वहीं 16 अक्टूबर तक रिमांड पर रहेंगे। इस दौरान उनसे पूछताछ की जाएगी।

Related Articles

Back to top button