Blog

नया रायपुर के इस पंचायत के नव निर्वाचित सरपंच तथा पंचों ने शपथ लेकर किया कार्यभार ग्रहण….

नया रायपुर के इस पंचायत के नव निर्वाचित सरपंच तथा पंचों ने शपथ लेकर किया कार्यभार ग्रहण….

आरंग। ग्राम पंचायत पलौद में नवनिर्वाचित सरपंच हेम कुमार मार्कण्डेय ने सरपंच पद की शपथ ली।आरंग ब्लॉक के ग्राम पंचायत पलौद में नवनिर्वाचित सरपंच हेम कुमार मार्कण्डेय ने सोमवार को शपथ ग्रहण के बाद अपना पद ग्रहण किया। इस दौरान गुलाल तिलक लगाकर गुलदस्ता हार माला पहनकर सरपंच का स्वागत किया गया।इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को इस बात का विश्वास दिलाया कि वे अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। तथा शासन की सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने की पूरी कोशिश करूंगा। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पंचों ने भी शपथ लिया।इस अवसर पर ग्राम सभा अध्यक्ष बलदाऊ चंद्राकर, तारिणी गोविंद साहू,चंद्रशेखर चंद्राकर, बखरिया साहू, पूर्व सरपंच बालमुकुंद चंद्राकर , लोकू तिवारी, कुणाल चंद्राकर,मोनू निर्मलकर,साकेत चंद्राकर , गौरव चंद्राकर,राहुल निर्मलकर एवं अन्य ग्रामीण उपस्थिति रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button