नयापारा भलेसर आम का बगीचा में जुआ खेलते 05 जुआरियों को महासमुन्द पुलिस के गिरफ्त में

आरोपियों के पास से नगदी रकम 22,500 रूपये एवं 04 नग मोबाईल किमती 16000 रूपये तथा 05 नग मोटर सायकल कीमती 1,12,000 रूपये कुल किमती 1,50,500 रूपये बरामद।
सायबर सेल एवं थाना महासमुन्द की संयुक्त कार्यवाही।
सभी थाना/चौकी प्रभारियों को क्रिकेट मैच में जुआ-सट्टा, अवैध शराब पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तहत थाना/चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में मुखबीरों को सक्रिय कर जुआ खेलने/खिलने वालो पर नजर रखी जा रही थी कि
दिनांक 23.04.2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि कुछ लोग ग्राम नयापारा भलेसर आम का बगीचा में 52 पत्ती तास से रूपये पैसो का हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है कि उक्त सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा मौका पर जाकर घेराबंदी कर 05 व्यक्ति को 52 तास पत्ती जुआ खेलते पकडा गया जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम (01) तामेश्वतर सिन्हाा पिता एसलाल सिन्हार उम्र 27 साल सा0 भलेसर थाना व जिला महासमुंद, (02) गोविंद कुमार सिन्हो पिता रामाधीन उम्र 48 साल निवासी भलेसर थाना व जिला महासमुंद, (03) मोहन पटेल पिता दयाराम पटेल उम्र 27 साल निवासी भलेसर थाना व जिला महासमुंद, (04) मानिकराम नायक पिता किशन नायक उम्र 38 साल निवासी पतोरा थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद, (05) ओंकेश्वीर चंद्राकर पिता स्वि विवेकानंद उम्र 35 साल निवासी खैरा थाना व जिला महासमुंद का निवासी होना बताये।
पुलिस की टीम के द्वारा जुआडियान के फड एवं पास से नगदी रकम 22,500 रूपये, 04 नग विभिन्न कंपनी मोबाईल कीमती 16000 रूपये, तथा 05 नग मोटर सायकल कीमती 1,12,000 रूपये एवं 52 पत्ती ताश,01 नग तिरपाल जुमला कीमती 1,50,500 रुपये जप्त कर थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में अपराध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत् कार्यवाही किया गया।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा किया गया।