नगर की बेटी हर्षा काबरा बनी डॉक्टर, नगर वासियों ने दी बधाइयां
नवापारा राजिम।नगर माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ किशोर काबरा की सुपुत्री एवं सालासर सुंदरकांड जनकल्याण समिति के संस्थापक राजू काबरा की भतीजी हर्षा काबरा ने एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर डॉक्टर की डिग्री हासिल कर ली। जो माहेश्वरी समाज ही नहीं वरन नगर सहित अंचल के लिए गौरव की बात है। हर्षा ने अपनी सफलता का श्रेय स्व. बजरंगलाल काबरा – श्रीमती विद्यादेवी काबरा को दिया. हर्षा के डॉक्टर बनने पर नगर सहित अंचल से बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. जिनमें प्रमुख रूप से डॉ राजेन्द्र गदिया, डॉ बलजीतसिंग, डॉ. गोपालकेला, डॉ पुनीत गोस्वामी, दिलीपशाह, डॉ .तेजेन्द्र साहू, विजय गोयल, गिरधारी अग्रवाल, श्याम किशोर शर्मा, विनोद जैन, आलोक पहाड़िया, रमेश चौधरी, तुकाराम कंसारी, नागेन्द्र निषाद,बिसेसर हिरवानी, लीलाराम साहू, सुरेश काबरा, दीपेश काबरा,
भागू बंगानी, अनिल जगवानी, गोविंद राजपाल, सालासर सुंदरकांड
समिति के अध्यछ धरम साहू, नंन्दकिशोर राठी, मोहन पंजवानी, सालासर हनुमान चालीसा समिति अध्यछ तारणी शर्मा, रायपुर से शिव अग्रवाल, पवन भंसाली, गोपाल बागडोडिया, विश्वनाथ राठी, नरेंद्र डागा, जगदलपुर से हनुमान डोडिया, चेतन हेमानी, दल्लीराजहरा से, राजू राठी, अभनपुर सेअनिल गांधी, घनश्याम सोनी आदि शामिल हैं.