Blog

नगरीय निकाय चुनाव-छग धीवर समाज ने इन 02 स्थानों से मांगा अध्यक्ष पद का टिकिट..

नगरीय निकाय चुनाव-छग धीवर समाज ने इन 02 स्थानों से मांगा अध्यक्ष पद का टिकिट..

आरंग। धीवर समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश (महासभा) के प्रतिनिधिमंडल ने सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा हिरवानी के नेतृत्व में नगरीय निकाय चुनाव के दृष्टिकोण से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री रामु रोहरा से मुलाकात कर प्रदेश के 02 नगरीय निकाय में समाज को प्रतिनिधित्व प्रदान कर टिकिट देने की बात कही, साथ ही धीवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश धीवर ने दूरभाष पर श्री रोहरा से प्रदेश के 2 महत्वपूर्ण नगर जिसमे आरंग नगरपालिका से सुशील जलक्षत्री व धमधा नगर पंचायत से मंजू धीवर को अध्यक्ष पद हेतु भाजपा से उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की ।साथ ही उन्होंने विस्तार पूर्वक बताया कि दोनों ही भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए है। सुशील जलक्षत्री पूर्व में नगर पालिका आरंग के पार्षद रह चुके है, साथ ही भाजपा के युवा मोर्चा आरंग मंडल अध्यक्ष, युवा मोर्चा जिला रायपुर ग्रामीण के महामंत्री भी रहे व अभी उपाध्यक्ष है ।साथ ही धीवर समाज खेल शिक्षा व संस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भी है, उसी प्रकार श्रीमती मंजू धीवर व पूरा परिवार भाजपा पृष्ठभूमि से है साथ ही परिवार के सदस्य भाजपा पार्षद भी रह चुके है,एवं समाज की प्रदेश महिलाप्रकोष्ठ की पदाधिकारी भी है।चूंकि छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगभग 11 प्रतिशत मछुआरा की संख्या है इन नागरो में भाजपा से अध्यक्ष पद हेतु उम्मीदवारी तय करने से पूरे प्रदेश के नगरीय निकायों में भाजपा को इसका लाभ मिलेगा।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button