Blog

नकुल देव ढीढी की 49 वी पुण्यतिथि-विधायक गुरु खुशवंत ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित…

नकुल देव ढीढी की 49 वी पुण्यतिथि-विधायक गुरु खुशवंत ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित…

आरंग।परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा की जयंती के जन्मदाता पृथक छतीसगढ राज्य निर्माण संघर्ष के प्रथम जेल यात्री व सत्याग्रही मंत्री दादा नकुल देव ढीढी जी की 49 वीं पुण्यतिथि पर आरंग के ग्राम बैहार में स्थित ढीढी चौक मे मनाया गया। इस दौरान उनके संघर्षों को याद किया गया l तत्पक्षात् उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।इस दौरान उनके कृतिज्ञों को याद करते हुए मुख्य अतिथि विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि नकुलदेव ढीढी का जन्म महासमुंद जिले के ग्राम भोरिंग में हुआ था. आज 16 अगस्त को उनकी पुण्यतिथि है. आज पूरा प्रदेश व सतनामी समाज नकुलदेव ढीढी की दूरदर्शिता को याद कर रहे हैं।नकुलदेव ढीढी एक ऐसे समाज सुधारक व सेवक रहे जो पद प्रतिष्ठा के लिए नही बल्कि समाज के स्वाभिमान व आत्मसम्मान के लिए आजीवन संघर्ष किया।उन्होंने ही 18 दिसंबर गुरू घासीदास बाबा जयंती की शुरुआत की थी।. उन्होंने जयंती की शुरुआत 18 दिसंबर 1938 को अपने गृहग्राम भोरिंग (महासमुंद) से किया था।.नकुल देव ढीढी ने कहा था कि सत्य को जानो, छानो, तब मानों. अर्थात विज्ञान पर आधारित बात को मानना चाहिए. समाज में अंधविश्वास व रूढ़ीवाद के लिए कोई स्थान नहीं हैं। प्रेम, दया, करूणा, क्षमा, विनय और शील सभी मानवीय गुण हैं. मानवीय गुणों का असर सदैव एक जैसा होता है, कभी बदलता नहीं.अनादि काल से मानवतावादियों द्वारा सत्य व सत की प्रक्रिया जारी है. यही सतनाम मिशन है. सामाजिक व आर्थिक गैर बराबरी मिटना जरूरी है। इस दौरान विधायक ने आने वाले समय मे एक बड़े से आयोजन कर भव्य कार्यक्रम करने तथा ढीढी चौक को सौंदरीकरण करने का आश्वासन दिया है lसामाजिक विकास संगठन के अध्यक्ष अमृतलाल जोशी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र ढीढी ने किया । तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ.आर. एस. जोशी, पामगढ़ एच. आर. बघेल, महासमुंद, भंजन जांगड़े वकील रायपुर, इंजी. गोविंद साहेब बंजारे अभनपुर, सुरेखा जांगड़े, मुन्ना नारंग भरवाडीह, डेलू नारंग, टार्जन जांगड़े, छतौना, विजय बंजारे, डॉ. दाउलाल साहु, नरसिंग बंजारे, लक्ष्मीकांत गायकवाड, कमल कांत बंजारे, जी आर. टंडन, सत्येंद्र टंडन, प्रो. धर्मेंद्र घृतलहरे, आशा घृतलहरे, एवन बंजारे, भीमसेन मनहरे, संगीता पाटले, गोमती राजेत्रि, डॉ दाऊ लाल साहू, राजेंद्र चंद्राकर, के. के. भारद्वाज डॉ संदीप जैन, वेद राम खुटे, विक्रम परमार, जेठू राम चेलक, राजेंद्र टोंडर, नंदकुमार ढीढी सहित समाज के गणमान्य उपास्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button