Blog

धान खरीदी 25 दिन शेष-उठाव नहीं होने से इस धान उपार्जन केन्द्र में 60 हजार कट्टा धान जाम…

धान खरीदी 25 दिन शेष-उठाव नहीं होने से इस धान उपार्जन केन्द्र में 60 हजार कट्टा धान जाम…

आरंग। केन्द्रीय सहकारी बैंक शाखा चंदखुरी के अंतर्गत आने वाले सोसायटी व धान उपार्जन केन्द्र खौली में समर्थन मूल्य पर बीते 52 दिनों के भीतर अब तक खरीदे गये धान ‌का प्रभावी परिवहन नहीं होने से लगभग 60 हजार कट्टा धान जाम हो गया है जबकि अभी खरीदी हेतु 25 दिन बाकी हैं । उठाव न होने पर जहां खरीदी लड़खड़ाने की आंशका है वहीं सूखत आने से सोसायटी को आर्थिक ‌क्षति भी होने की संभावना है। इस उपार्जन केन्द्र में 02 ग्राम खौली व‌ कठिया ‌का धान खरीदा जा रहा है ।‌ धान खरीदी की शुरुआत ‌बीते 14 नवंबर से शुरू किया गया है और खरीदी ‌की‌ अंतिम तिथि आसन्न 31 जनवरी ‌है । अभी तक खरीदे गये धान का उठाव नहीं के बराबर होने से धान जाम हो गया है । धान रखने ‌के लिये निर्मित ‌चबूतरे क्षमता के अनुरूप धान के स्टेक से लबालब हो गये हैं और अब धान रखने जगह की किल्लत हो ‌रही है । आज सोमवार को इस केंद्र का मुआयना करने ‌के बाद किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बतलाया कि खरीदी केंद्र में मौजूद सोसायटी के अध्यक्ष ‌शंकर वर्मा ने शासन – प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट करावा कर जल्द से जल्द उठाव कराने का आग्रह कर दिये ‌जाने की भी जानकारी दी ताकि खरीदी में व्यवधान न आवे व सूखती की वजह से होने वाले नुकसान की‌ भरपायी से ‌सोसायटी को‌ बचाया जा सके ।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button