Blog

धर्म-30 मार्च से यहां होगा 03 दिवसीय श्री सद्गुरु कबीर संत समागम समारोह का भव्य आयोजन-देखिये विस्तृत अपडेट….

धर्म-30 मार्च से यहां होगा 03 दिवसीय श्री सद्गुरु कबीर संत समागम समारोह का भव्य आयोजन-देखिये विस्तृत अपडेट….

आरंग। श्री सद्गुरु कबीर संत समागम समारोह का तीन दिवसीय आयोजन आरंग ब्लॉक के ग्राम – अमोदी (अमसेना) जिला – रायपुर (छ.ग.) में-30, 31 मार्च एवं 01अप्रेल 2024 को आयोजित किया गया है ।संत सम्राट सतगुरु कबीर साहब एवं पंथ श्री हुजुर प्रकाश मुनिनाम साहव के मार्गदर्शन में आरंग ब्लॉक के ग्राम-अमोदी (अमसेना) में त्रि-दिवसीय श्री सद्‌गुरू कवीर संत समागम समारोह का आयोजन रखा गया है। जिसमें कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा से नवोदित वंशाचार्य उदित मुनिनाम साहव एवं पूजनीया सुलक्षणा माता साहिवा एवं पंय सुदर्शन नाम साहेव धाम रतनपुर आश्रम से पूज्य प्रेमदास शास्त्री साहब अपनी संगीतमय संत मण्डली सहित पधारेंगे। दिनांक 30 मार्च 2024 दिन शनिवार, चैत क. प.5 को प्रथम सत्र में प्रातः गुरु महिमा पाठ व प्रेमदास शास्त्री साहेब द्वारा दीप प्रज्वलित, निशान पूजा एवं भजन, कीर्तन, प्रवचन कार्यक्रम होगा।द्वितीय सत्र में संध्या पाठ, भजन-कीर्तन संतो द्वारा एवं प्रेमदास शास्त्री साहेब के द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम समपन्न होगा।रात्रिकालिन सत्र में भरत लाल धीवर (छलकत गमरिया, ग्राम-रसौटा) वाले का कबीर वाणी गायन की प्रस्तुती होगी। 31 मार्च 2024 दिन रविवार, चैत कृ.प.6 को प्रथम सत्र में प्रातः गुरु महिमा पाठ एवं दोप. 02 बजे परमवंदनीय सुलक्षणा माता साहिबा का आगमन, शोभा यात्रा माताओ – बहनो के द्वारा भव्य कलश यात्रा, सतनाम धुन प्रस्तुती होगी। द्वितीय सत्र में परमवंदनीय सुलक्षणा माता साहिबा का प्रवचन एवं चरण वंदन, संध्या पाठ । रात्रिकालिन सत्र में भरत लाल धीवर (छलकत गगरिया, ग्राम-रसौटा) वाले का कबीर वाणी गायन की प्रस्तुती होगी। 01 अप्रेल 2024 दिन सोमवार, चैत कृ.प.7 को प्रथम सत्र- प्रातः गुरू महिमा पाठ भजन-कीर्तन संतो व पूज्य प्रेमदास शास्त्री साहेव द्वारा प्रवचन होगा। 02 बजे नवोदित वंशाचार्य उदितमुनिनाम साहब जी का आगमन एवं चरण वंदन का कार्यक्रम होगा। प्रेमदास शास्त्री साहेब द्वारा अंतिम वेला में सात्विक यज्ञ, आनंदी चौका आरती सम्पन्न कराया जायेगा।आयोजक समिति ने बताया की कार्यक्रम स्थल पर प्रतिदिन भोजन भण्डारा सुबह 10 बजे से लगातार रात्रि 10 बजे तक चलेगा।आयोजक समिति ने समस्त सत्संग प्रेमी सज्जनो, भक्त हंसजनों, साध्वी एवं संत महंतो से विनस निवेदन किया है कि इस आयोजन में अपने सपरिवार सहित पधारकर सत्संग-प्रवचन का लाभ लेते हुए अपने जीवन को सफल बनावें।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button