Blog

धर्म-01अगस्त को यहां होगा सवा लाख रुद्राक्ष अर्पण, अभिषेक, श्रृंगार पूजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन-आप भी होइये शामिल….

धर्म-01अगस्त को यहां होगा सवा लाख रुद्राक्ष अर्पण, अभिषेक, श्रृंगार पूजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन-आप भी होइये शामिल….

आरंग। आरंग रायपुर मार्ग में ग्राम नवागांव में स्थित श्री विश्वनाथ महादेव मंदिर में बाबा विश्वनाथ महादेव जी को सवा लाख रुद्राक्ष अर्पण, अभिषेक, श्रृंगार पूजन का कार्यक्रम का आयोजन 01 अगस्त 2025 को दोपहर 12.00 बजे से आरंभ होगा। नवागांव मंदिर के प्रमुख दाऊ बालमुकुंद अग्रवाल ने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुए कहा कि सभी श्रद्धालु भक्तगण अपने ईष्ट मित्रों सहित ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर रुद्राक्ष अर्पण, अभिषेक पूजन का पुण्य लाभ प्राप्त करें।आपको बता दे की नवागांव का यह ख्याति प्राप्त मंदिर कई विशेषताओ से परिपूर्ण है। यहां माँ राज राजेश्वरी के अलावा बाबा विश्वनाथ जी का भव्य शिवलिंग तथा भैरव बाबा विशाल प्रतिमा स्थापित है। यहां द्वादश ज्योतिर्लिंग, भगवान् नरसिंग नाथ , दस महाविद्या मंदिर, पारद शिवलिंग, भव्य गणपति जी तथा अपने भाइयो के साथ हनुमंत लला के दर्शन भी होते है। सावन मास भर यहां विशेष अनुष्ठान पूजा होता है।
साल भर यहां भक्तो का आना जाना लगा रहता है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button