धर्म-श्री शनि देव जन्मोत्सव कल 06 जून को-तेल अभिषेक के साथ होगा हवन पूजन एवं भंडारा…
आरंग | सूर्यपुत्र भगवान शनि देव के अवतरण दिवस को शनि जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है कि ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को शनिदेव का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन श्री शनि जन्मोत्सव मनाते हैं। आरंग के नेताजी चौक में स्थित श्री शनि मंदिर में 06 जून गुरुवार को श्री शनि जन्मोत्सव मनाया जायेगा । प्रातः 09 बजे से आचार्य कमल नारायण शर्मा द्वारा श्री शनि महाराज जी का तेल अभिषेक, हवन पूजन का कार्य सम्पन्न कराया जायेगा । शनि जन्मोत्सव को लेकर मंदिर के श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर के सजावट के साथ ही पूजा की तैयारी बड़े ही उत्साह के साथ किया जा रहा है। कहा जाता है कि इस दिन शनिदेव की सच्चे मन से अराधना व पूजा-पाठ करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। 06 जून गुरुवार को सुबह 9 बजे से श्री शनि देव जी का तेल से अभिषेक के साथ हवन पूजन किया जायेगा।पूजन के बाद दोपहर 12 बजे से भोग प्रसादी भण्डारा का कार्यक्रम रखा गया है।
विनोद गुप्ता,आरंग