
नई दिल्ली। Vice President Election 2025: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद आज उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव है। वहीं इस पद के लिए एनडीए के सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष समर्थित बी सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है। मतदान संसद भवन में सुबह 10 बजे से शुरू हो गया है, जो शाम 5 बजे तक चलेगा और मतगणना शाम 6 बजे शुरू होगी। परिणाम देर शाम तक आने की उम्मीद है।
कौन है सीपी राधाकृष्णन
सीपी राधाकृष्णन का पूरा नाम चंद्रपुरम पोन्नुस्वामी राधाकृष्णन है जिनका जन्म 20 अक्टूबर, 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में हुआ था और जो कि, वर्तमान में महाराष्ट के राज्यपाल है। जो ओबीसी समुदाय से आते हैं। इन्होंने तमिलनाडू में बीजेपी की सरकार बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जो कि तमिलनाडू में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं। 1960 में महाराष्ट्र के गठन के बाद से सीपी राधाकृष्णन राज्य के 21वें राज्यपाल बने थे।
कौन है सुदर्शन रेड्डी
Vice President Election 2025: बता दें कि, सुदर्शन रेड्डी सुप्रीम कोर्ट में जज के पद पर रह चुके हैं। वह आंध्र प्रदेश HC के न्यायाधीश, गुवाहाटी HC के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में काम कर चुके हैं। साथ ही, वे सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय के लिए भी काम करते रहे हैं। वहीं रेड्डी 1971 को में हैदराबाद में आंध्र प्रदेश बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में रजिस्टर्ड हुए थे। इसके साथ ही वे 6 महीने की अवधि के लिए केंद्र सरकार के अतिरिक्त स्थायी वकील के रूप में भी काम कर चुके हैं।