
बिहार। बिहार में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं इस बीच सरकार युवाओं को एक बड़ी सौगात देने की तैयारी में लगी हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं के लिए नई योजना की घोषणा की है। जिसते तहत स्नातक युवक-युवतियों को हर महीने 1 हजार दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ बिहार के लाखों युवाओं तक पहुंचेगा।
बता दें कि, सीएम नीतिश कुमार ने अपने एक्स हैंडल में पोस्ट करते हुए कहा कि, नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही युवाओं को रोजगार और नौकरी देने को प्राथमिकता दी गई है। आने वाले पांच साल में राज्य सरकार का लक्ष्य है कि एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जाए। इस दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है और युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसमें प्रतिमाह की दर से अधिकतम दो वर्षों तक मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता का भुगतान किया जाएगा। यह योजना ग्रेजुएट युवा जो नौकरी की तलाश में है उनके लिए है और वहीं इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसमें युवाओं की उम्र 20-25 साल के बीच है। साथ ही युवा किसी तरह के बिजनेस से जुड़ा नहीं होना चाहिए। साथ ही युवा या युवती सरकारी, निजी या गैर सरकारी नियोजन में नौकरी नहीं करना चाहिए।
वहीं चुनावी साल मेंसरकार की इस योजना के ऐलान से माना जा रहा है कि, युवाओं को साधने की कोशिश है। हालांकि, नीतीश कुमार का कहना है कि यह कदम राज्य को आत्मनिर्भर और रोजगारमूलक बनाने की दिशा में सरकार की दूरदर्शी सोच का हिस्सा है।