Blog

दामाद की शर्मनाक करतूत, पीट-पीटकर कर दी बुजुर्ग सास की हत्या, हैरान कर देगी वजह

रायपुर।  राजधानी रायपुर से सटे ग्राम बरोंदा से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग महिला की उसके ही दामाद ने बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

बता दें कि, घटना 5 नवंबर की बताई जा रही है। मृतका का नाम राजबाई बांधे है। जानकारी के अनुसार, घटना वाले दिन परिवार राज्योत्सव घूमने की तैयारी कर रहा था, लेकिन आरोपी दामाद वीरेंद्र कुर्रे  ने जाने से मना किया। इसी बात को लेकर घर में विवाद शुरू हो गया। विवाद के दौरान आरोपी ने बच्चों को पीटना शुरू कर दिया। जब बुजुर्ग सास राजबाई ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपी आपे से बाहर हो गया और उसने सास को जमीन पर पटक दिया और हाथ-मुक्कों से बुरी तरह मारपीट की।

 इसके बाद गंभीर रूप से घायल महिला को परिजन इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं,माना थाना पुलिस ने अब आरोपी दामाद वीरेंद्र कुर्रे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। इस घटना से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।

Related Articles

Back to top button