
दर्दनाक सड़क हादसा में 09 लोगों की मौत, 20 लोग हुए घायल मृतकों में बच्चे भी शामिल
बेमेतरा में दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। सड़क हादसे में 09 लोगों की मौत और 20 लोग घायल होने की जानकारी मिल रही है मृतकों में 03 बच्चे भी शामिल है। बेमेतरा के ग्राम कठिया के पास खड़ी माजदा गाड़ी में डीआई गाड़ी जा घुसी। तेज रफ्तार होने के कारण 09 लोगों की मौत हो गई है बताया जा रहा है की गाड़ी में 40 से 50 लोग सवार थे सभी छट्टी कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम तिरैया गए थे वापस लौटने के दौरान यहां हादसा हुआ है।

घटना में तीन बच्चे समेत 06 महिलाओं की मौत की खबर है। सभी मृतक ग्राम पथरा के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे में सभी घायलों को बेमेतरा जिला अस्पताल, सिमगा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर रूप से घायल 04 लोगों को रायपुर एम्स रेफर किया गया।




