
तेज रफ़्तार हाईवा और मोटरसाइकिल में आमने-सामने की भिड़ंत, तीन युवकों की मौके पर हुई मौत।
बलौदाबाजार – अनियंत्रित हाईवा और मोटरसाइकिल में जोरदार आमने सामने की भिड़ंत हुई है जिसमें मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों का मौके पर ही मौत हो गया। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 130बी के कलमीडीह कटगी के पास की है। जानकारी के मुताबिक घटना देर रात 11:30 बजे का बताया जा रहा है। तीनों मृतक मातागढ़ तुरतुरिया से वापस अपने घर महराजी जा रहें थे। नायब तहसीलदार ने मृतक के परिजनों को 25-25 हजार की सहायता राशि प्रदान किया है। आगे की जांच में अब कसडोल पुलिस जुटी हुई है।