डॉ. अजय कुमार वर्मा के द्वारा लिखी हुई पुस्तक The Silent Crisis: Conservation Efforts for
Endangered Plants in India” का आरंग विधायक ने किया विमोचन

डॉ. अजय कुमार वर्मा के द्वारा लिखी हुई पुस्तक The Silent Crisis: Conservation Efforts for
Endangered Plants in India” का आरंग विधायक ने आज विमोचन किया। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि आरंग विधायक, गुरु खुशवंत साहेब रहे। पुस्तक विमोचन की प्रक्रिया की और रिबन काटने के बाद लेखक को पुस्तक की पहली प्रति भेंट दी। लेखक ने अपनी किताब पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस पुस्तक का उद्देश्य भारत में लुप्त प्राय पौधों की प्रजातियां के बारे में जागरूकता फैलाना है।
मुख्य अतिथि ने भी लेखक की मेहनत की सराहना की और पुस्तक के महत्व पर चर्चा की। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने लेखक को शुभकामनाएँ दी और इस किताब को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम शिक्षाविद डॉ. कमल पटेल , डॉ. थानेश्वर गिरि एवं श्री मोहित राम यादव एवं अन्य उपस्थित रहे ।
समारोह का समापन मुख्य अतिथि द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह कार्यक्रम पौधों प्रेमियों के लिए एक अत्यंत प्रेरणादायक और सफल कार्यक्रम साबित हुआ।
यह किताब पाठकों के लिए अमेज़न पर भी उपलब्ध है।