Blog

जेवर साफ करने का झांसा देकर 10 लाख के जेवरात की ठगी

जेवर साफ करने का झांसा देकर 10 लाख के जेवरात की ठगी


महासमुंद।
शहर में ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ जेवर साफ करने का झांसा देकर अज्ञात ठगों ने एक महिला से करीब 10 लाख रुपये के सोने के जेवरात ठग लिए। पीड़ित महिला पुराना सिविल लाइन क्षेत्र की निवासी है।
मिली जानकारी के अनुसार, 23 दिसंबर को सुबह लगभग 11:30 बजे दो अज्ञात व्यक्ति महिला के घर पहुंचे। उस समय महिला घर में अकेली थी। आरोपियों ने खुद को बर्तन और सोना-चांदी साफ करने वाला बताकर महिला से बातचीत शुरू की।
आरोपियों ने पहले महिला का भरोसा जीतने के लिए पीतल की कटोरी साफ कर दिखायी, जिसके बाद महिला ने अपने सोने के चार कंगन और एक अंगूठी साफ करने के लिए दे दी। ठगों ने कहा कि जेवर गर्म पानी में डालने से पूरी तरह साफ हो जाएंगे।
इसी दौरान आरोपियों ने महिला को गर्म पानी लाने के लिए कहा। जैसे ही महिला अंदर गई, दोनों आरोपी घर से बाहर निकलकर फरार हो गए। जब महिला ने वापस आकर बर्तन में देखा तो उसमें केवल पीले रंग का पानी था, जेवरात गायब थे।
पीड़िता के पुत्र ने इस संबंध में सिटी कोतवाली महासमुंद में शिकायत दर्ज कराई है। चोरी गए सोने के जेवरात का कुल वजन लगभग 86 ग्राम बताया जा रहा है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4) और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि इस तरह के अजनबियों से सावधान रहें और किसी भी प्रकार के झांसे में न आएं।

Related Articles

Back to top button