जिला स्तरीय हैंडबॉल में खेलेंगे आरंग के इस स्कूल आरंग के खिलाडी-ट्रायल में किया बेहतरीन प्रदर्शन….

आरंग।ब्लॉक स्तर पर चल रहे अंडर 14, 17, 19 आयु के बालक/बालिका वर्ग के हैंडबॉल ट्रायल्स में गांधी इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमें अंडर 14 ट्रायल्स में चयन कर्ताओं ने विद्यालय की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 14 खिलाड़ी रोनिका राजपूत, जिया लोधी, ऐश्वर्या देवांगन, कामाक्षी देवांगन, गीतिका पांडे, सादगी देवांगन, मानवी देवांगन, महक देवांगन, यामिनी लोधी, महालक्ष्मी चौधरी, लावण्या साहू, रागिनी साहू, दुर्विषा नामदेव,अंशिका योगी का चयन किया। अंडर 17 में 16 विद्यार्थी सुजल देवांगन, गौरांश मिश्रा, सौम्य मानिकपुरी, हुसैन राजा, अनीश गुप्ता, रेहान भाटी, यशिका ठाकुर, हिमानी ध्रुव, मिताली यादव, श्यामा लोधी, आकृति साहू, कमाक्षा देवांगन, दीपाली बघेल सुरुचि चंद्राकर का चयन हुआ। अंडर 19 में 12 विद्यार्थी निहारिका ढीढी, विभा साहू , युवराज कौर, धरना चंद्राकर, संस्कृति दीवान, दीक्षा साहू, दिशा साहू, अदृशया सुनील, सुनिधि चंद्राकर, देवयानी साहू, अदिति साहू, सोनम कंसारी, अपर्णा साहू, का चयन हुआ। चयनित विद्यार्थी क्रीड़ा शिक्षक प्रियल साहू के मागदर्शन में जिला स्तर हेतु तैयारी करेंगे। विद्यालय के प्राचार्य हरेश कुमार दास तथा एकेडमिक प्रभारी पुष्प लता जॉर्ज एवं विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि पर बच्चों को बधाई दी । विद्यालय प्रबंधन की ओर से सम्मान की घोषणा भी की गई है।
विनोद गुप्ता-आरंग


