Blog

जिला स्तरीय वैष्णव परिवार सम्मेलन का दो दिवसीय आयोजन, खल्लारी में

जिला स्तरीय वैष्णव परिवार सम्मेलन का दो दिवसीय आयोजन, खल्लारी में

खल्लारी/ छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा महासमुंद जिला द्वारा ऐतिहासिक धार्मिक पर्यटन स्थल खल्लारी में शनिवार 6 से रविवार  7 दिसम्बर को जिला स्तरीय वैष्णव परिवार सम्मेलन का दो दिवसीय आयोजन किया गया है।
  जिला स्तरीय वैष्णव परिवार सम्मेलन के दो दिवसीय आयोजन को लेकर समाज के जिला सचिव रमनदास वैष्णव (खल्लारी) ने बताया कि शनिवार 6 दिसम्बर को दोपहर 12:30 से 2 बजे तक दिप प्रज्जवलन, देवपुजन, वैष्णव मंडल खल्लारी के पदाधिकारी व कार्यकारिणीयोंं का बैठक। दोपहर 2:30 से 4 बजे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा जिला महासमुंद कार्यकारिणी, पदाधिकारियों का बैठक। शाम 4:30 बजे 7 बजे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा प्रांतीय पदाधिकारियों, युवा समिति, महिला समिति की बैठक। 7 से 9 बजे संध्या आरती पश्चात भोजन। रात्रि 9 से 11 बजे सांस्कृतिक गतिविधियों पर आयोजन। वहीं वैष्णव परिवार सम्मेलन के द्वितीय दिवस रविवार 7 दिसम्बर को 9 से 10 बजे दिप प्रज्जवलन, देवपुजन। सुबह 10 से 12 बजे वैष्णव समाज के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारियों का स्वागत उद्बोधन। दोपहर 12 से 1:30 जनप्रतिनिधियों का स्वागत, उद्बोधन। दोपहर 1:30 से 3 बजे भोजन अवकाश, वहीं दोपहर 3:30 बजे 5 बजे सम्मान समारोह एवं आभार प्रदर्शन होगा। इस दौरान प्रमुखता से 60 वर्षों से ऊपर समस्त वैष्णव परिवार के नारी शक्ति व वरिष्ठजनों का सम्मान, वैष्णव पुजारीयों का सम्मान, वैष्णव भगवताचार्यों का सम्मान, वैष्णव मेधावी छात्र - छात्राओं का सम्मान, वैष्णव जनप्रतिनिधियों का सम्मान और  प्रथम द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ श्रेणी के सभी वैष्णव शासकीय सेवकों का सम्मान भी विशेष आयोजनों के साथ सम्पन्न होगा।

Related Articles

Back to top button