Blog

जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर-अपने अधिकार एवं कर्तव्य के लिए खुद को भी सजग होना जरूरी-गुरु खुशवंत

जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर-अपने अधिकार एवं कर्तव्य के लिए खुद को भी सजग होना जरूरी-गुरु खुशवंत

आरंग।बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप सर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पेंद्र शर्मा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुमार सिंह लहरे के निर्देशन में ग्राम पंचायत बहनाकाड़ी में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर शासन के विभिन्न विभाग जैसे राजस्व, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग, उद्यानिकी, कृषि विभाग, लोक निर्माण, सहकारिता, मत्स्य विभाग, महिला बाल विकास, पशु चिकित्सा, विद्युत आदि के 40 से अधिक स्टाल लगाए गए एवं इन विभागों के द्वारा विविध ग्रामों से आए हुए ग्रामवासियों को विभागीय महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई एवं समस्याओं के संदर्भ में आवेदन काउंटर पर आमंत्रित किए गए तथा निराकरण की दिशा में त्वरित कार्यवाही भी की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने क्षेत्र वासियों की मंगल कामना करते हुए कहा की प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी एवं मुख्यमंत्री विष्णु के सुशासन से सब कुछ संभव है, उन्होंने यह भी कहा कि समस्याएं हैं पर अपने अधिकार एवं कर्तव्य के लिए खुद को भी सजग होना जरूरी है उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना पर फोकस करते हुए दार्शनिक अंदाज में कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार “ज्ञान” GYAN पर आगे कदम बढ़ा रही है और इसका अर्थ जी से गरीब वाय से युवा शक्ति, ए से अन्नदाता किसान एवं ऐन से नारी शक्ति बताया तथा कहा कि हमारे इस शीर्षक में सभी कुछ समाहित हो जाता है इस अवसर पर उन्होंने कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, दिव्यांग जन ,उद्यानिकी आदि के हितग्राहियों को निशुल्क सामग्री का वितरण भी किया

वहीं जिला कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने कहा कि शासन प्रशासन आपकी समस्याओं के प्रति सजग है आवश्यकता है केवल आपके जागरूक होने की वहीं एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा ने प्राप्त आवेदनों एवं उनके निराकरण की कार्यवाही से अवगत कराया तथा प्राप्त 175 आवेदनों में से 127 का तत्काल निराकरण किया गया। कार्यक्रम में खदान पारा बहनाकाड़ी के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक छटा बिखरते हुए हमार सुघर छत्तीसगढ़, स्कूल चले हम, हाय रे सरगुजा आदि नृत्य कला के माध्यम से कार्यक्रम को रोचकता प्रदान की। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ललिता कृष्णा वर्मा,जनपद सदस्य दिनेश्वरी यशवंत टंडन , सभापति गोविंद साहू, सभापति प्रतिनिधि अनिल सोनवानी, कृष्णा वर्मा, हीरा दास वैष्णव एवं ग्राम सरपंच अशोक कुमार बंजारे, उप सरपंच सरस्वती कन्नौजे अन्य सरपंच पंच गण एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि ममता सिंह, जिला महिला बाल विकास अधिकारी निशा मिश्रा, डीएमसी के एस पटले, विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजयलक्ष्मी अनंत, बीआरसीसी मातली नंदन वर्मा, आदि सभी विभाग के प्रमुख एवं प्रतिनिधि गण के साथ-साथ विविध ग्रामों के ग्रामवासी, माताओं, प्राचार्य, प्रधान पाठक सुशील भतपहरी आदि,संचालन शिक्षक गण अरविंद वैष्णव,महेंद्र पटेल आदि संकुल समन्वयक दीनदयाल साहू,मनोज मुछावर आदि ग्रामसचिव ,रोजगार सहायक , करारोपण अधिकारी,विविध ग्रामों से आए ग्रामवासी,माताओं आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही आभार प्रदर्शन जनपद सीईओ कुमार सिंह लहरे ने किया।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button