Blog

जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, नहीं होगा कोई भी कामकाज

नई दिल्ली। हर महीने आरबीआई द्वारा बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी की जाती है। ऐसे में नवंबर का महीना खत्म होने वाला है और साल के आखिरी महीने दिसंबर की शुरूआत होने वाली है। जिसे लेकर बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। वहीं इस बार दिसंबर महीने में कुल 18 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांंकि ये छुट्टियां हर राज्यों में अलग हो सकती है। ऐसे में अगर आप भी बैंक से जुड़ा काम करवाना चाहते हैं तो एक बार हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लेना चाहिए।

कुल 18 दिन बंद रहेंगे बैंक

1 दिसंबर: राज्य स्थापना दिवस / स्वदेशी आस्था दिवस. ईटानगर और कोहिमा में बैंक बंद रहेंगे।

3 दिसंबर: सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व (केवल पणजी में बैंक बंद रहेंगे)।

07 दिसंबर- रविवार

12 दिसंबर: पा तोगन नेंगमिन्जा संगमा की पुण्यतिथि (केवल शिलांग में बैंक बंद रहेंगे)।

13 दिसंबर- शनिवार (सेकेंड सैटरडे)

14 दिसंबर- रविवार

18 दिसंबर: गुरु घासीदास जयंती के कारण छत्तीसगढ़ में और यू सोसो थाम की पुण्यतिथि पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।

19 दिसंबर: गोवा मुक्ति दिवस पणजी में बैंक बंद रहेंगे।

20 दिसंबर: लोसूंग / नामसूंग गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।

21 दिसंबर- रविवार

22 दिसंबर: लोसूंग / नामसूंग गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।

24 दिसंबर: क्रिसमस की पूर्व संध्या आइजोल, कोहिमा और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।

25 दिसंबर: क्रिसमस देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

26 दिसंबर: क्रिसमस उत्सव आइजोल, कोहिमा और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।

27 दिसंबर: शनिवार (फोर्थ सैटरडे) गुरु गोबिंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में हरियाणा, पंजाब और हिमाचल बैंक बंद रहेंगे।

28 दिसंबर- रविवार

30 दिसंबर: यू कियांग नांगबाह की पुण्यतिथि में मेघालय और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।

31 दिसंबर: नव वर्ष की पूर्व संध्या / इमोइनु इराटपा आइजोल और इंफाल में बैंक बंद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button