
केरल। 26 अगस्त को केरल में प्रदेश में ओणम का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। दस दिवसीय इस उत्सव के दौरान लोगों ने करीब 800 करोड़ से भी ज्यादा शराब का सेवन किया। केरल राज्य पेय निगम (केएसबीसी) ने अपने विक्रय केंद्रों से 826.38 करोड़ रुपये की शराब बेची।
बता दें कि, केएसबीसी द्वारा शुक्रवार को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 25 अगस्त से चार सितंबर तक शराब की बिक्री में पिछले साल के ओणम त्योहार के दौरान की समान अवधि की तुलना में 6.38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। वर्ष 2024 में इसी अवधि के दौरान 776.82 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी।
वहीं ओणम से ठीक एक दिन पहले 137.64 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल इस दिन 126.01 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी। इस तरह, इसमें 9.23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।