जन औषधि दिवस-विधायक ने किया प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ….

आरंग। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मंदिर हसौद में विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, गुरु खुशवंत साहेब द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जन औषधि दिवस भी मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान ओपीडी एवं आईपीडी के मरीजों के बीच जा कर फल वितरण किया। तथा उपस्थित मरीजों एवं आम जनता को प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के बारे में जानकारी दी। उन्हें बताया गया कि इस योजना के तहत जन औषधि केंद्रों पर उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाएं 50% से 80% तक कम कीमत पर उपलब्ध कराई जाती हैं।इस अवसर पर जन औषधि योजना के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने और जेनेरिक दवाओं के प्रति विश्वास विकसित करने के उद्देश्य से विभिन्न जानकारी साझा की गई। यह पहल आम जनता के लिए सुलभ, किफायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी एवं आरंग बीएमओ डॉ. विजय लक्ष्मी अनंत मंदिर हसौद के प्रभारी डॉक्टर संजय नवल और अन्य स्टॉफ उपस्थित रहें।
विनोद गुप्ता-आरंग


