जन्माष्टमी के अवसर पर राधा कृष्ण सजाओ-मटका फोड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
आरंग।सरस्वती ज्ञानदीप विद्यालय में जन्माष्टमी के अवसर पर राधा कृष्ण सजाओ मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती भारत माता और कृष्ण भगवान के चित्र का पूजन किया गया उसके बाद सरस्वती वंदना और स्वागत गीत श्रेया चंद्राकर एवं उसके साथियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता में प्री प्राइमरी से अवनी साहू और दिव्यांश लोधी प्रथम एवं रुद्रांशी लोधी वेदांत कंसारी द्वितीय रहे प्राइमरी स्तर में मोनिका लोधी और बद्री लोधी प्रथम रहे दीपिका मानिकपुरी और झरना लोधी द्वितीय रहे इस प्रकार मिडिल स्कूल स्तर में तुलसी लोधी और ईशा पल प्रथम रहे एवं मुस्कान चंद्राकर एवं बबीता निषाद तृतीय रहे मटका फोड़ प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में वेदिका प्रथम बबीता द्वितीय कंचन तृतीय स्थान पर रहे बालक वर्ग में तमराज यादव प्रथम लकी साहू द्वितीय रहे प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए देवकुमारी यादव प्रधान पाठिका ने कहा हमारी आस्था देवी देवताओं में है इस पृथ्वी पर आकर भगवान द्वारा किया गया लीला हम सबको प्रेरणा देता है प्रदीप लोधी ने भजन गाकर सुनाया उन्होंने भगवान कृष्ण के जन्म संबंधी घटनाओं के विस्तृत जानकारी दी मनुष्यों को उनके पथ पर चलकर मानवता की मिसाल कायम करने के लिए प्रेरित किया। अनूपनाथ योगी ने सभी बच्चों को जानकारी देते हुए जन्माष्टमी की बधाई दी और कहा भगवान कृष्ण ने अपनी लीलाओं में सिद्ध कर दिया हमें अपने पराए का भेद नहीं करना चाहिए इस कार्यक्रम में सुमन लता योगी उमेश नाथ योगी हेमा परांदे भावना साहू दीपमाला पटेल योगेश लोधी दीपिका जल छतरी मनीष देवांगन केसरी साहू कुसुम यादव रेखा रानी देवांगन का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। सांस्कृतिक प्रभारी सुनीता लोधी ने सभी बच्चों को राधा कृष्ण बनने पर बधाई दी और आए हुए समस्त अतिथि और बच्चों का आभार व्यक्त किया।
विनोद गुप्ता-आरंग