Blog

जन्मदिन पर बाल-बाल बचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, ट्रक से टकराई कार

चिरमिरी।  स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से जुड़ी इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां उनकी काफिले की एक गाड़ी अचानक एक ट्रक से जा टकराई। जिससे की कार बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई।

बता दें कि, आज श्याम बिहारी जायसवाल का जन्मदिन है। वे अपने जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। इस दौरान चिरमिरी हल्दीबाड़ी के छठ घाट के पास उनके काफिले की कार अचानक एक ट्रक से जा भिड़ी। तेज धमाके जैसी आवाज़ से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, गनीमत रही की मंत्री जायसवाल और जवान सुरक्षित रहे।

: मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी को मोड़ते वक्त अचानक सामने आए ट्रक से टक्कर हो गई, हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। हालांकि मंत्री के सुरक्षित रहने की खबर से समर्थकों और प्रदेशवासियों ने राहत की सांस ली। मंत्री जायसवाल हादसे के बाद अपने निर्धारित दौरे पर आगे बढ़ गए।

Related Articles

Back to top button