जंगल से निकलकर बंजारी की ओर बढ़ा दंतैल, वन विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

रायपुर से सरायपाली को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 (NH-53) के पास बीती रात्रि एक दतैल हाथी (BBME1) लहंगर के जंगल से होते हुए सड़क पार कर बंजारी की ओर बढ़ गया। हाथी की मूवमेंट को ट्रैक करते हुए वन विभाग ने आसपास के ग्रामों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है।
हाथी फिलहाल बंजारी की ओर बढ़ रहा है, जिसके चलते निम्न गांवों के ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की गई है:
कौवाझर, बंजारी, लोहारडीह, घोघीबहरा, बनसिवनी, सोरिद, गौरखेडा, दलदली, उमरदा, अरणड, मुडमार, पतेरापाली, सिरगिडी, झालखमरिया, बोरियाझर, केशव खट्टी, बकमा, जीवतरा, धनसुली।
वन विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है और लोगों से अपील की है कि वे रात के समय घरों से बाहर न निकलें, हाथी को न छेड़ें, और किसी भी मूवमेंट की जानकारी तत्काल नजदीकी वन अमले या कंट्रोल रूम को दें।