छत्तीसगढ़

छोटी बहन की हत्या के मामले कोर्ट ने आरोपी बड़ी बहन को सुनाई उम्र कैद की सजा, लौकी नहीं छिलने पर की थी हत्या

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक बड़ी बहन ने लौकी नहीं छिलने और खाना नहीं बनाने से नाराज होकर खलबट्टे सिर कुचल कर अपनी ही छोटी बहन की हत्या कर दी। जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी बहन को आजावीन कारावास की सजा सुनाई।

क्या था पूरा मामला

दरअसल, यह पूरा मामला बीते साल अप्रैल 2025 रायगढ़ जिले के कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है। जिंदल रोड पतरापाली में रहने वाले दिनदयाल महतो की तीन बेटियां थीं। जिसमें से बड़ी रेखा की शादी हो चुकी थी, जबकि नेहा (20 वर्ष) और रंजिता माता-पिता के साथ ही रहती थी।

वहीं घटना वाली रात आरोपी ने नेहा ने छोटी बहन रंजिता को खाना बनाने औ लौकी छिलने को कहा लेकिन, रंजिता ने मना कर दिया। जिसके बाद नेहा ने नाराज़ होकर कहा कि, अगर खाना नहीं बनाएगी, तो खाएगी भी नहीं। इसके बाद नेहा ने खुद खाना बनाकर रख दिया। थोड़ी देर बाद रंजिता ने कहा कि, वह खाना चुकी है और सोने जा रही है। छोटी बहन की बात सुन नेहा गुस्से से आग बबुला हो गई।

नेहा ने अपने पिता को दुकान से शक्कर लाने भेजा और रसोई में रखे लोहे के खलबट्टे से रंजिता के सिर पर जोरदार वार कर दिया। रंजिता के चिल्लाने पर नेहा डर गई की कहीं मां न जाग जाए, इसलिए उसने दोबारा वार कर दिया। जिससे की मौके पर ही रंजिता की मौत हो गई। जिसके बाद पति ने पुलिस को सूचना दी।

Raigarh Crime News: 
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की और परिवार से पूछताछ की गई। जब नेहा से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपराध कबूल कर लिया। जिसके बाद उस पर कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। वहीं अब धारा 302 और 201 के तहत उसे उम्र कैद की सजा सुनाई।

Related Articles

Back to top button