Blogआप की खबरआरंगगरियाबंदछत्तीसगढ़छत्तीसगढ जनसंपर्क विभागदेश-विदेशबड़ी खबर

छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, तेज अंधड़ के साथ शुरू हुई बारिश, मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए किया ऑरेंज अलर्ट जारी।

छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, तेज अंधड़ के साथ शुरू हुई बारिश, मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए किया ऑरेंज अलर्ट जारी।

महासमुंद – जिले में आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। सुबह से ही क्षेत्र पर बदली छाई हुई है और तेज हवाओं के साथ रुक रुक कर बारिश भी शुरू हो गई। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज और कल दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश में तेज अंधड़ चलने के साथ गरज चमक के साथ बारिश के आसार बताए हैं। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले दो दिनों में रायपुर, दुर्ग बिलासपुर,सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में मौसम बदला रहेगा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में अगले 4 दिन मौसम बदला रहेगा 9 अप्रैल व 10 अप्रैल को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है इस दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के साथ एक दो स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना जताई है।मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान छत्तीसगढ़ के मध्य क्षेत्र के जिलों में ओले गिरने की संभावना है जिनमे रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, बलोदा बाजार, धमतरी, बेमेतरा जिले में ओलावृष्टि हो सकती है।

Related Articles

Back to top button