छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा, तय हुई तारीख, पढ़िए पूरी डिटेल्स …

दुर्ग : जिले के ग्राम निकुम में 19 जून गुरुवार से 23 जून तक पांच दिवसीय शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया गया है। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले कथा स्थल स्व. पुकेश्वर सिंह भारदीय कॉलेज निकुम के सामने बड़े मैदान में कथा वाचन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक करेंगे।

शिवमहापुराण आयोजक समिति प्रमुख व पूर्व जनपद सदस्य रुपेश देशमुख ने बताया कि कथा स्थल में मुरुम फिलिंग, साफ सफाई व तैयारी चल रही है, जिसमें तकरीबन तीन लाख से अधिक शिवभक्त श्रध्दालु गण वाटर फुरप पंडाल में कथा श्रवण करेंगे। वही पेयजल व भोजन भंडारा, सहित वाहनों के पांर्किंग, वाहनो के रुट की तैयारी चल रही है। वही निकुम के रेस्ट हाउस में पंडित प्रदीप मिश्रा की ठहरने की व्यवस्था, पुलिस व्यवस्था सहित सभी तैयारी जोरो से चल रही है।

ग्राम निकुम के समस्त ग्रामवासी व महिलाएं तैयारी में जुटी है। वही अंचल के निकुम, खुरसुल, मोहदीपाठ, आमटी, खुर्सीपार, गोड़ेला, आलबरस, रुदा, खाड़ा, तिरगा, मासाभाठ सहित आसपास गांव के ग्रामवासी आयोजन को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button