Blog

छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी का गठन ] नेत्र सहायक अधिकारी भूपेन्द्र कुमार सोनकर को (संगठन सचिव )की जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी का गठन ] नेत्र सहायक अधिकारी भूपेन्द्र कुमार सोनकर को (संगठन सचिव )की जिम्मेदारी

महासमुंद।छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया से नेत्र सहायक अधिकारी भूपेन्द्र कुमार सोनकर को संगठन सचिव की जिम्मेदारी प्रांत अध्यक्ष श्री अनिल पांडे द्वारा सौंपी गई।इस अवसर पर प्रांत उपाध्यक्ष श्री विपिन प्रधान, वरिष्ठ सलाहकार श्री किशन चंद्राकर, जिलाध्यक्ष श्री भानु डडसेना सहित अन्य पदाधिकारियो ने नये दायित्व के लिए हर्ष व्यक्त किये । सभी ने भूपेन्द्र सोनकर को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।जिले के समस्त कर्मचारी साथियों ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएँ दीं।इस अवसर पर भूपेन्द्र सोनकर ने शीर्ष नेतृत्व, सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारी साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और संगठन के उद्देश्यों को मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button