छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ की मासिक बैठक संपन्न हुआ,हरि ओम मे ओम समाया है, मेरा भोला नगर में आया है

बैठक में नवीन सदस्यों का जिसमे श्री देव कुमार निर्मलकर नगरी निकाय,घनश्याम ध्रुव पशु चिकित्सा विभाग, केशव कुमार देवांगन जनपद पंचायत पवन कुमार देवांगन विद्युत विभाग श्रीमती गायत्री साहू शिक्षा विभाग श्री गिरवर साहू शिक्षा विभाग का अंग वस्त्र, श्रीफल, सदस्यता सम्मान पत्र, एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। इसी प्रकार श्री भागवत प्रसाद साहू जी का 80 वर्ष की आयु पूरी करने पर साल श्रीफल एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया। तथा माह अगस्त में जिन पेंशनरों का जन्म दिवस है उनका जन्मदिन भी मनाया गया जिन सदस्यों का जन्मदिन मनाया गया उसमें श्रीमती कुंती देवांगन श्री हरक राम चंद्राकर श्री पी सी पुरोहित का जन्मदिन मनाया गया।
इसी तरह प्रांतीय पेंशनर दिवस 2026 में महासमुंद जिले में आयोजित करने के ₹200 की सहयोग राशि प्रत्येक सदस्य से जमा करने का अनुरोध किया गया। l जिसके लिए पूर्व मे आयोजन समिति का गठन किया गया जा चुका है, समिति के संयोजक बंसीलाल चंद्राकर सहसंयोजक डॉ राम कुमार चंद्राकर एवम कोष प्रभारी बलराम ध्रुव द्वारा प्रति माह प्रति सदस्य 200 रू राशि संग्रहण की जानकारी दी गई,
प्रतिवर्ष की भांति श्रावण मास में भ्रमण में जाने के संबंध में चर्चा की गई सभी सदस्यों ने कार्तिक माह के आंवला नवमी पर भ्रमण में जाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर आईडीएफसी बैंक एवं एसबीआई लाइफ के अधिकारियों द्वारा भी नए सदस्यों का सम्मान मोमेंटो साल एवं श्रीफल से किया गया।
संघ के संरक्षक हरक राम चंद्राकर, भागवत प्रसाद साहू, एवम श्रीमती कुंती देवांगन, द्वारा मनमोहक भजन सुनाया श्रीमती कुंती देवांगन द्वारा
हरि ओम मे ओम समाया है मेरा भोला नगर में आया है भजन प्रस्तुत किया गया जिसके लिए संघ ने आभार जाताया है।
अगला मासिक बैठक शिक्षक दिवस 5 सितंबर को होगी के अवसर पर डा अशोक गिरि गोस्वामी जिलाध्यक्ष द्वारा विगत माह संगठन द्वारा किए गए कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई । इस अवसर पर डॉ अशोक गिरी गोस्वामी जिला अध्यक्ष पेंशनधारी कल्याण संघ दिलीप तिवारी अध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ सचिव बी आर देवांगन कार्यालय सचिव बलराम ध्रुव कोषाध्यक्ष मनराखन लाल ध्रुव, सदस्य एस आर देवांगन , आर के वर्मा, पवन कुमार देवांगन महिला प्रकोष्ठ संयोजिका श्रीमती राम बाई गुरु दत्ता श्रीमती कुंती देवांगन श्रीमती प्रभा पंडा, श्रीमती गायत्री साहू, रघुनाथ सिन्हा, बैसाखू राम निर्मलकर बसंत कुमार चंद्राकर आर के कश्यप, सी आर दीवान, बंसी लाल चंद्राकार कन्हैया लाल दीवान पी सी पुरोहित, भाव सिंह नेताम्, चमन लाल चंद्राकार रघुराज सेन डी आर सोरी अरुण बँसोड लखनलाल कन्नौजे, चिंतामणि चंद्राकर, एमपी साहू, मन्नू लाल साहू, के एस देवांगन, सनद कुमार यादव, भोला राम, राम लाल श्रीवास्तव, भानु प्रसाद सूर्यवंशी, के के श्रीवास्तव, सनमान सिंह दीवान, डी के निर्मलकर, जे एल साहू ओंकार प्रसाद चंद्राकर, डीसी राव भोसले, ए एल साहू, के के चंद्राकर, हरक राम चंद्राकर भागवत प्रसाद साहू, के के देवांगन, सालिक राम चंद्राकर ताराचंद कौशिक आदि सदस्य उपस्थित रहे।