आप की खबरगरियाबंदछत्तीसगढ़छत्तीसगढ जनसंपर्क विभागबड़ी खबरमहासमुंदराजनीति

चिंगरौद बम्हनी सितली नाला में बने पुल के दोनो तरफ़ फिर हुआ गड्ढा, मुश्किल से पार कर रहे लोग…

जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम बम्हनी चिंगरौद को जोड़ने वाली सीतली नाला में बने पुल मानसून की पहली ही बारिश में एक बार फिर टूट गया। पुल बीच से भी टूटा हुआ है लेकिन फूल के एक छोर से दूसरे छोर तक तकरीबन एक फिट के गड्ढे बन गए हैं जिस पर से आवागमन पूरी तरह से बाधित है।

लोग जान जोखिम में डालकर इस पुल के रास्ते को पार कर रहे हैं। आपको बता दे की यह चिंगरौद और बम्हनी व जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग है। पिछले साल भी यह पुल बारिश में टूट गया था और पुल के दोनों तरफ चार से पांच फीट गहरे गड्ढे हो गए थे जिसे पीडब्ल्यूडी विभाग ने खाना पूर्ति कर गिट्टी से पैक कर दिया था।

ग्रामीणों के द्वारा लगातार शिकायत किया गया मुख्यमंत्री तक बात पहुंचाया गया और विभागीय मंत्री तक को भी आवेदन दिया गया लेकिन अभी तक इस पुल की मरम्मत नहीं हुआ है जिसके कारण इस साल की पहली बारिश में पुल के दोनों तरफ फिर से गड्ढे बन गए हैं। ग्रामीण बताते हैं कि भारी वाहनों की लगातार आवाजाही के कारण पुल क्षतिग्रस्त हुआ है। रिपेयरिंग करने के बाद पुल फिर से टूट जाता है कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।

oplus_18

वहीं इस पूरे मामले पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मौन साधे हुए हैं जब ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलते है कि पुल के दोनों तरफ फिर से गड्ढा हो गया है तो आनन फानन में अधिकारी पहुंचकर पत्थर और गिट्टी डालकर खाना पूर्ति कर देते हैं लेकिन अभी तक इस फूल को नया बनाने या रास्ते की मरम्मत करने की पहल नहीं किया गया है।

Related Articles

Back to top button