ग्राम भैंसातरा में सखी सहेली समूह द्वारा भव्य सावन उत्सव का आयोजन

ग्राम भैंसातरा में सखी सहेली समूह के तत्वावधान में 3 अगस्त को हरियाली तीज एवं सावन उत्सव का भव्य आयोजन पारंपरिक उत्साह और सांस्कृतिक रंग में सराबोर होकर संपन्न हुआ। महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सजधज कर एक-दूसरे को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दीं और पूरे कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान शिव-पार्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं देवी पूजन से की गई। इसके पश्चात सभी महिलाओं ने एक-दूसरे को तिलक कर सावन की शुभकामनाएं दीं।
छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार? मंत्री बनने की रेस में ये नाम हैं शामिल
उत्सव का मुख्य आकर्षण ‘सावन क्वीन’ प्रतियोगिता रही, जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ गीत, नृत्य, फैशन शो और मेहंदी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। प्रतियोगिता में दिनेश्वरी सेन को “सावन क्वीन 2025” का ताज पहनाया गया, जबकि सरस्वती मानिकपुरी को ग्रुप लीडर के रूप में चुना गया। दोनों को विशेष सम्मान से नवाजा गया।
समूह की सदस्यों ने बताया कि सावन में हरे रंग का विशेष महत्व होता है, इसी परंपरा का पालन करते हुए सभी महिलाएं हरी साड़ी, हरी चूड़ियाँ और पारंपरिक श्रृंगार में सजकर शामिल हुईं। कार्यक्रम का उद्देश्य समूह की महिलाओं में एकता को सुदृढ़ करना, पारंपरिक विरासत को जीवंत रखना और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना रहा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रोहिणी साहू, सरस्वती मानिकपुरी, दिनेश्वरी श्रीवास, महेश्वरी साहू, छाया साहू, चमेली रजनी साहू, उषा साहू, कुंती साहू, उषा मानिकपुरी, ममता साहू, रूबी साहू, प्रीतीबाला साहू, तीज़न साहू, लता साहू, सालेंद्री साहू, श्यामा, प्रेमिन और अनुराधा बिंदु सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उत्सव ने पूरे ग्राम में उल्लास और पारंपरिक संस्कृति की छाप छोड़ दी।

