ग्राम खट्टी में कांस्य पदक विजेता तोरण यादव का भव्य स्वागत

ग्राम खट्टी निवासी तोरण यादव ने इंटरनेशनल योगासन पैरामेडिकल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। विजयी होकर जब वे अपने जन्मभूमि ग्राम खट्टी लौटे, तो ग्रामवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
गाँव में खुशी का माहौल देखने को मिला। स्वागत कार्यक्रम में ग्राम पंचायत खट्टी की सरपंच श्रीमती अनीता मोती मेहरा, उप सरपंच श्रीमती प्रभा ध्रुव, जनपद सदस्य श्रीमती पुष्पा बाई ध्रुव, ग्राम प्रमुख राजेश निषाद, दिनेश ध्रुव, खेमराज ध्रुवंसी, दूज राम पटेल, रामकुमार पटेल, गोविंद यादव, श्रीकांत शर्मा, प्रखर साहू, राजू मिर्धा, मोतीलाल मेहरा, वेदराज मेहरा, करण तिवारी, अर्जुन तिवारी, युवा नेता प्रेमलाल साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्रामवासियों ने तोरण यादव का अभिनंदन कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।