Blog

ग्राम कोमा में महात्मा गांधी के छाया चित्र के समक्ष संकल्प ले स्वच्छता अभियान की शुरुआत

ग्राम कोमा में महात्मा गांधी के छाया चित्र के समक्ष संकल्प ले स्वच्छता अभियान की शुरुआत

खल्लारी/ बागबाहरा विकास खण्ड़ के ग्राम कोमा में महिला समुह के सदस्यों ने अपने गांव के गल्लि मोहल्लों में प्रमुखता से स्वच्छता अभियान चला कर अपने गांव में स्वच्छता अभियान की शुरुआत किया है। उक्त अभियान ग्राम पंचायत कोमा के सरपंच सविता गोस्वामी के मार्गदर्शन व आगवानी में किया गया।


बता दें की उक्त अभियान ग्राम पंचायत कोमा के गलि मोहल्ले में बुधवार 11 दिसंबर को किया गया। स्वच्छता अभियान के दौरान गांव की महिला समुह की स्वच्छता दीदियों द्वारा प्रत्येक सप्ताह में एक बार स्वच्छता अभियान चलाने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छाया चित्र के समक्ष संकल्प भी लिया।

जिस मुहिम को अपने गांव में अभियान के तहत जारी रखने प्रमुखता निर्णय भी लिया गया। इस अवसर पर गांव की स्थानीय सरपंच सविता गोस्वामी, महिला समुह की सक्रिय सदस्य राधा दीवान, स्वच्छता समिति अध्यक्ष अनुता निषाद, सचिव तोमिन दीवान, सदस्यों में डिगेवरी दीवान, खिलेश्वरी निषाद, टेमन दीवान, बालकुमारी दीवान, धनेश्वरी ध्रुव, कांति दीवान आदि की उपस्थिति में स्वच्छता अभियान चलाया गया। उपरोक्त जानकारी युवा संगठन प्रमुख इन्द्रकुमार चौहान ने दी है।

Related Articles

Back to top button