आप की खबरक्राइमगरियाबंदछत्तीसगढ़छत्तीसगढ जनसंपर्क विभागदेश-विदेशबड़ी खबरमहासमुंद

ग्राम अछोला हाई स्कुल ग्राउंड में लूट व मारपीट करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार….आरोपियों के कब्जे से 01 नग मोटर सायकल, 01 स्टील का स्टीक तथा नगदी रकम 1800 रूपये जप्त……

ग्राम अछोला हाई स्कुल ग्राउंड में लूट व मारपीट करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार….आरोपियों के कब्जे से 01 नग मोटर सायकल, 01 स्टील का स्टीक तथा नगदी रकम 1800 रूपये जप्त……

03 जूलाई को प्रार्थी पदमन ढीढी ग्राम परसवानी से ग्राम समोदा से पैदल जा रहा था कि रात्रि करीबन 07.30 बजे ग्राम अछोला के छोटे पुल के पास पहुंचा था उसी समय ग्राम समोदा की ओर से मोटर सायकल में दो अज्ञात व्यक्ति आये और पुछे कहां जाना है तब प्रार्थी भोरिंग जाना है बोला फिर दोनो व्यक्ति द्वारा ग्राम जोबा तक छोड देने कहने पर प्रार्थी उनके साथ मोटर सायकल में बैठकर जा रहा था कि रात्रि करीबन 07.40 बजे मोटर सायकल का चालक मोटर सायकल को अछोला हाई स्कुल ग्राउंड के अंदर ले जाकर मोटर सायकल का चालक मोटर सायकल को रोककर लूटने की नियत से प्रार्थी के गर्दन को पिछे से पकडा एवं मोटर सायकल में बैठे एक अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्टील के राड से दोनो पैर को मारा एवं मारपीट करते हुए प्रार्थी के जेब में रखे नगदी रकम 7430/- रूपये को दोनो अज्ञात व्यक्ति लूट लिये तथा मारपीट कर चोट पहुंचाए है प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना तुमगांव में अपराध धारा 3(5), 309(6) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

विवेचना दौरान दिनांक 17.07.2024 को दो व्यक्ति 01. भोज साहू पिता स्व0 महेन्द्र साहू उम्र 18 साल साकिन न्यू चंगोराभांठा राम मंदिर के पीछे रायपुर थाना ढीढीनगर रायपुर जिला रायपुर (छ.ग.) 02. एवन कुमार साहू पिता खामसिंग साहू उम्र 19 साल साकिन न्यू चंगोराभांठा राम मंदिर के पीछे रायपुर थाना ढीढीनगर रायपुर जिला रायपुर (छ.ग.) को पकडा गया जिनको प्रार्थी से पहचान कराया गया जिन्होंने पहचानते हुए इन्हीं व्यक्तियों द्वारा घटना कारित करना बताया । आरोपियों के कब्जे से एक होन्डा कंपनी का मोटर सायकल CG04PN 5607, एक स्टील का स्टीक , 1800 रूपये नगदी रकम को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना तुमगांव में अपराध धारा 3(5), 309(6) BNS के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया है ।

Related Articles

Back to top button