गुहा जयंती का पोस्टर विमोचन “गुहा जयंती मनाबो गा हमर शुगर गांव में”

खल्लारी/ ग्राम खुशरूपाली में छत्तीसगढ़ निषाद समाज का ईस्ट देव श्री राम सखा गुहा निषादराज जयंती की तैयारी हेतु माननीय प्रदेश अध्यक्ष व विधायक गुंडरदेही बालोद कुंवर सिंह निषाद जी के नेतृत्व में नारायण निषाद द्वारा लिखित गीत “गुहा जयंती मनाबो गा हमर शुगर गांव में” जिसे अपने मधुर स्वर से सजाया है।

छत्तीसगढ़ कला जगत के स्वर सम्राट डिमान सेन जी और मालती निषाद भाव पक्ष के कलाकार है, शेष कुमार- डाली, प्रोड्यूसर भूमिका निषाद जिसका पोस्टर विमोचन निषाद समाज प्रदेश संगठन सचिव व मछुआ महासंघ के संयुक्त सचिव नंदकुमार निषाद के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश सचिव जानकी निषाद, विभिन्न जगहों पर डांस प्रतियोगिता जजमेंट कर रहे दाउलाल लाल निषाद, ब्लॉक अध्यक्ष कीर्तन निषाद, सुरेंद्र निषाद, तीरथ, मकरध्वज साहू ईश्वर साहू, उमेश, अखिलेश यादव, मनोज, मुकेश यादव चूडामणी तिवारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे यह ऑडियो वीडियो सीजी तन्मय यूट्यूब चैनल जियो सावन इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 10 जनवरी सुबह 7 बजे से देखने सुनने को मिलेगी।

