आप की खबरगरियाबंदछत्तीसगढ़जॉब-एजुकेशनमहासमुंदलाइफस्टाइल

गायत्रीप्रसाद पटेल को पीएचडी की उपाधि

गायत्रीप्रसाद पटेल को पीएचडी की उपाधि


सरायपाली:-स्वर्गीय राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली में वाणिज्य विषय में अतिथि व्याख्याता के रूप में पदस्थ श्री गायत्री प्रसाद पटेल को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। बहेरापाली निवासी गायत्री प्रसाद पटेल ने अपनी पीएचडी की उपाधि मैट्स विश्वविद्यालय रायपुर से प्राप्त की है । उनके शोध का विषय “महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का अध्ययन (सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के विशेष संदर्भ में ) किया है ।शोध निदेशक मैट्स स्कूल आफ बिजनेस स्टडीज के विभागाध्यक्ष डॉ.उमेश गुप्ता के निर्देशन में पूर्ण किया है ।वे विगत 6 वर्षों से स्थानीय स्वर्गीय राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली में वाणिज्य विषय में अतिथि व्याख्याता के रूप में पदस्थ थे । गायत्री प्रसाद पटेल के पीएचडी के अवार्ड होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य पी के भोई,सहायक प्राध्यापकगण ,उनके इष्ट मित्र आदि ने शुभकामना एवम् बधाई दिये है।

Related Articles

Back to top button