गांजा पर बडी कार्रवाई,144 किलो ग्राम गांजा कीमती 21,60,000 रूपये (इक्कीस लाख साठ हजार रूपये ) की तस्करी करते 02 अन्तर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार……

महासमुंद – एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को द्वारा 10 दिसम्बर को मुखबीर से सूचना मिली कि बरगढ ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बडा खेप एक सफेद रंग के स्वीफ्ट डीजायर कार में ओडिशा से महासमुन्द के रास्ते उत्तर प्रदेश ले जाने वाला है। पुलिस की टीम के द्वारा महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी बरगढ ओडिशा की तरफ से एक सफेद के स्वीफ्ट डीजायर कार क्रमांक UP 65 EW 8933 महासमुन्द की ओर आ रही थी। जो नाके में Anti Narcoties Task Force और थाना सिंघोड़ा की टीम को चेकिंग करते देख वाहन को खडा कर जंगल की ओर भागने लगा जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर 02 व्यक्ति को पकडा गया।जिससे नाम पता पुछने पर व्यक्ति ने अपना नाम (01) रामसरे राजभर पिता जीतलाल राजभर उम्र 30 वर्ष सा. कठिराम थाना फूलपुर जिला वाराणासी उत्तर प्रदेश (02) दीपक सिंह पिता रामनिवास सिंह उम्र 25 वर्ष सा. हरदुआ थाना सेमरिया जिला रीवा मध्यप्रदेश का निवासी होना बताया। Anti Narcoties Task Force की टीम के द्वारा वाहन की तलाशी ली गई। वाहन के पीछे सीट व डिक्की में प्लास्टिक बोरिया भरा हुआ था जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन में प्लास्टिक बोरियों में कुल 72 पैकेट खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया गया जिलो तौल करने पर 144 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर 144 किलो ग्राम गांजा कीमती 2160000 रूपये एवं स्वीफ्ट डीजायर वाहन कीमती 600000 रूपये कुल जुमला कीमती 27,60,000 रूपये जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश में बिक्री करने ले जाना बताये। भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपी के विरूद्ध थाना सिंघोडा में अपराध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत् न्यायिक रिमार्ड पर भेजा गया।