गणेशोत्सव-विघ्नहर्ता परिवार का सेवाकार्य जारी-चतुर्थ दिवस किया ये सेवा कार्य…

आरंग। सेवा को सकल्पित श्री विघ्नहर्ता परिवार ने गणेशोत्सव मे चतुर्थ दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग मे मरीजो को फल भरी टोकरी व ग्लुकोज बिस्कीट प्रदान कर मरीजो के शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना गणेश जी से की। एक नया संदेश लेकर DJ मुक्त पंडाल की ओर अग्रसर विघ्नहर्ता परिवार नगर मे गणेशोत्सव पर विशेष ध्येय सेवा को समर्पित मे कार्य कर रही है। विघ्नहर्ता परिवार की अनवरत सेवाकार्य जारी है सेवाकार्य के चतुर्थ दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आरंग मे एक सुंदर सा पैकिंग फल से भरी टोकरी जिसमे ग्लुकोज, ORS जूस, बिस्कीट, चुकंदर व अन्य स्वास्थप्रद खाद्यान मरीजो को बङे ही समर्पण भाव से भेंट किया गया। समिति के सदस्यो ने बताया सेवा कार्य को संकल्प लेकर हम आगे बढ रहे जो सभी सहयोग से ही संभव है और समाज ही हमारा मनोबल है और हम वही अच्छा संदेश समाज के बीच इन विभिन्न प्रेरणादायी कार्यो के माध्यम से दे रहे है शहर मे लगातार मिल रही सराहना से सभी समिति के सदस्य और ही ऊर्जित भाव से सेवा मे लगे हूवे है। आज पंचम दिवस है निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमे आमजन निशुल्क रक्त परिक्षण के साथ साथ डाक्टर से उचित मार्गदर्शन ले सकेंगे। दोपहर 03 बजे से नेत्र परिक्षण की भी सुविधा अरोरा आप्टीकल के माध्यम से मिलेगी जिसमे रायपुर के डाक्टर से नेत्र संबंधी परामर्श मिलेगा ।
विंनोद गुप्ता-आरंग


