गणतंत्र दिवस-आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब यहां करेंगे ध्वजारोहण-उत्कृष्ट सेवा से जुड़े इन व्यक्तियो को किया जायेगा सम्मानित….

आरंग। छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त करने के बाद आरंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक गुरु खुशवंत साहेब 26 जनवरी 2025 को बेमेतरा जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। गुरु खुशवंत साहेब प्रातः 9:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटकों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके माध्यम से छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित किया जाएगा।शहीदों के परिजनों के साथ साथ समाज सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
विनोद गुप्ता-आरंग


