
गोविंदगंज (पू. चंपारण) : जितिया पर्व के अवसर पर गंडक नदी में स्नान करने पहुंचीं छह बच्चियां अचानक गहरे पानी में डूब गईं। इस दर्दनाक हादसे में तीन बच्चियों की मौत हो गई, जबकि तीन को स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया।
मृत बच्चियों की पहचान मलाहीडीह टोला वार्ड-8 निवासी जगदीश महतो की पुत्री परी कुमारी (10), उमेश महतो की पुत्री प्रियंका कुमारी (11) और राजकुमार महतो की पुत्री संध्या कुमारी (12) के रूप में हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ममरखा पंचायत के डीहटोला से बच्चियां परिजनों और पड़ोसियों के साथ गंडक नदी के चटिया दियर घाट पर स्नान करने आई थीं। स्नान के दौरान सभी अचानक गहरे पानी में चली गईं। चीख-पुकार सुनते ही नदी किनारे अफरातफरी मच गई।
ग्रामीणों और गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद बच्चियों को बाहर निकाला। तीन को जीवित बचा लिया गया, लेकिन तीन की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही राजस्व पदाधिकारी विनोद कुमार पांडेय और थानाध्यक्ष करण सिंह मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया। अधिकारियों ने पीड़ित परिवारों को नियमानुसार सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।