Blog

खेत में काम कर रहे पति-पत्नी पर गिरी आकाशीय बिजली, दोनों की मौके पर मौत, एक अन्य घायल,

खेत में काम कर रहे पति-पत्नी पर गिरी आकाशीय बिजली, दोनों की मौके पर मौत, एक अन्य घायल,

पिथौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुडीपार में आज दोपहर को आकाशीय बिजली गिरने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में काम कर रहे पति-पत्नी पर अचानक बिजली गिर गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों लोग खेत में नियमित काम के लिए गए थे, तभी अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी। बिजली की चपेट में आए पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ खेत में मौजूद एक अन्य ग्रामीण बुरी तरह झुलस गया। घायल को तत्काल उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।घटना की सूचना मिलते ही पिथौरा पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे के बाद गांव में शोक और सन्नाटे का माहौल है।गौरतलब है कि मौसम विभाग द्वारा पहले ही भारी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया था।

Related Articles

Back to top button