खेतों के आसपास घूम रहे दो दतैल हाथी, वन विभाग ने ग्रामीणों को किया अलर्ट

महासमुंद/गरियाबंद, 11 सितम्बर।
फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुंडरदेही के खेतों के आसपास आज दो दतैल हाथियों के विचरण की जानकारी मिली है। हाथियों की गतिविधि को देखते हुए वन विभाग ने आसपास के गांवों के ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की है।
वन विभाग के अनुसार हाथी वर्तमान में गुंडरदेही, बम्हणदेही, नाचनबाय और मंदबाय गांवों के आसपास देखे गए हैं। संभावना जताई जा रही है कि आज रात्रि में यह झुंड गरियाबंद जिले से निकलकर महासमुंद वन मंडल की सीमा में प्रवेश कर सकता है, क्योंकि हाथियों और सीमा की दूरी मात्र 1 से 2 किलोमीटर रह गई है।
इसकी वजह से जीवतरा, धनसुली, कोना, बकमा, केशवा, खट्टी और बोरयाझर गांवों के आसपास के ग्रामीणों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि हाथियों के निकट न जाएं, शोर-शराबा न करें और रात के समय खेतों में अकेले न निकलें। किसी भी आपात स्थिति में नजदीकी वन अमले या डायल 112 पर तुरंत सूचना दें।