कोना और जीवतरा के पहाड़ी में तीन दंतैल हाथी कर रहे विचरण, दर्जन भर गांवो को वन विभाग ने किया हाई अलर्ट……
महासमुंद – गरियाबंद जिले में विचरण कर रहे तीन दंतैल हाथी अब महासमुंद जिले में प्रवेश कर चुके है। तीनों हाथी वर्तमान में कोना और जिवतरा की पहाड़ी में विचरण कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार तीनों हाथी आज कक्ष क्रमांक 78,79 के जंगल में है। वन विभाग ने किसानों से अपील किया है कि कोई भी ग्रामीण हाथी विचरण क्षेत्र पर न जाए। आपको बता दे की लगातार हाथी अपने विचरण क्षेत्र बदलते रहते हैं दोनों जिले में लगातार विचरण कर रहे हैं गरियाबंद जिले में लगभग सप्ताह भर विचरण करने के बाद आज एक बार फिर महासमुंद जिले में तीनों हाथी आ धमका है जिस पर से वन विभाग की टीम ने आसपास के दर्जनों गांवों को हाई अलर्ट किया है गांव में कोटवार के माध्यम से मुनादी कर लोगों को सचेत किया जा रहा है। विभाग ने ग्राम कोना, बकमा, जीवतरा, धनसूली, केशवा,खट्टी, बोरियाझर, कोसरगी, झालखमरिया, सिरगिडी, उमरदा अरंड,मुड़पार,पतेरापाली, गौरखेडा,सोरिद के ग्रामीणों को सतर्क किया है वहीं विभाग ने हाथी दिखाई देने पर तत्काल वन विभाग को सूचना देने की अपील किया है।