कोना एवं जीवतरा के जंगल में दो दंतैल हाथी का प्रवेश। ग्राम कोना,जीवतरा, बकमा, धनसुली केशवा, खट्टी में हाई अलर्ट

रात्रि में 2 दतैल हाथी वन विकास निगम के कक्ष क्रमांक 54,55,से होते हुए सिरपुर से फुसेराडीह रोड पार कर फिर NH53 एवं महासमुंद से बागबाहरा रोड पार कर , केशवा से होते हुए कक्ष क्रमांक 78,79 कोना एवं जीवतरा के जंगल में प्रवेश किया है। वर्तमान लोकेशन कक्ष क्रमांक 78,79,के जंगल में विचरण कर रहा है। वन विभाग की टीम ने कक्ष क्रमांक 80 मैं आगे बढ़ने की संभावना जताई है। जिस पर से ग्राम कोना जीवतरा, बकमा, धनसुली, केशवा, खट्टी को हाई अलर्ट पर रखा है वही वन विभाग की टीम ने आस पास के ग्रामीण को सतर्क रहने कहा है। संभावना है कि आज रात्रि में वन मंडल महासमुंद जिला से निकल कर वन मंडल गरियाबंद जिला एवं वन परिक्षेत्र फिंगेश्वर रेंज में प्रवेश करता है। जिससे ग्राम बहमंदेही नाचनबाय राजकट्टी खैरझिटी तर्जुन्गा गुंडरदेही बांगनवा के आस पास के ग्रामीण सतर्क रहे।