
रायपुर– केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज देर शाम छत्तीसगढ़ आएंगे। और कल बस्तर दशहरा में शामिल होंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चीफ दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा की अमित शाह रायपुर आएंगे फिर बस्तर जाएंगे मंत्रिमंडल विस्तार के बाद असंतोष और गुटबाजी चरम पर है। मंत्रिमंडल विस्तार से वरिष्ठ विधायक अपनी उपेक्षा से नाराज है,लामबंद है सरकार पर कहीं ना कहीं खतरा मंडरा रहा है कानून व्यवस्था फेल है,भ्रष्टाचार चरम है इसमें डैमेज कंट्रोल करने अमित शाह आ रहे है बस्तर जाना बहाना है डैमेज कंट्रोल करना निशाना है।