Blog

कुरुक्षेत्र हरियाणा में इन्हें मिला नास्तेद्रमस अवार्ड-सम्मेलन में ज्योतिषि के विभिन्न पहलुओं पर हुई चर्चा.

कुरुक्षेत्र हरियाणा में इन्हें मिला नास्तेद्रमस अवार्ड-सम्मेलन में ज्योतिषि के विभिन्न पहलुओं पर हुई चर्चा.

रायपुर। हरियाणा ज्योतिष परिषद एवं पंचतत्त्व फ़ाउंडेशन के चेयरमेन मीनाकुमारी द्वारा एक दिवसीय आयोजित चतुर्थ अखिल भारतीय राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन एवं सेमिनार का आयोजन हरियाणा कुरुक्षेत्र के पाल प्लाज़ा बैंकेट हाल में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम रायपुर निवासी ज्योतिषाचार्य दीनानाथ साहू के मुख्य आतिथ्य एवं हरियाणा सरकार के नगरीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यो से आये सभी विद्वान -विदुषी महिला ज्योतिषियों ने ज्योतिष के विभिन्न विधा जैसे हस्त रेखा , लाल किताब , नाड़ी ज्योतिष , वैदिक ज्योतिष ,अंक ज्योतिष , हस्ताक्षर ज्योतिष ,टैरो रीडिंग , विवाह हिलिंग ,वास्तुशास्त्र, तंत्र मंत्र यंत्र ,पर विस्तार से ज्योतिषीय सूत्रों की सभी ने महत्वपूर्ण तरीक़े से सूत्रों की व्याख्या की । सम्मेलन में आये विद्वान विदुषियों ज्योतिषियों को अवार्ड एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन ज्योतिष के अलग अलग क्षेत्रों अंक ज्योतिष , वास्तु या कुंडली कौन महत्व पूर्ण , वैदिक ज्योतिष में दांत का कारक ग्रह मंगल या बुध , लाल किताब के उपाय कुत्ता पालना कितना उचित या अनुचित , कुंडलिनी जागृत सप्त चक्र , मेडिकल एस्ट्रोलॉजी के अंतर्गत राहु का भोग अलसी के बीज ज्योतिष उपाय के अन्तर्गत ,खाने के फ़ायदे, विवाह में कुंडली मिलान का आज के बदलते परिवेश में कितना औचित्य , ऊर्जा आधारित वास्तु व्याख्या किया ।सम्मलेन ने ज्योतिषाचार्य दीनानाथ साहू को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर भारतीय ज्योतिष का नास्तेद्रमस अवार्ड से सम्मानित किया गया ।आपको बता दे की दीनानाथ साहू वर्तमान में वे रायपुर के एक शासकीय स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button