Blog

किसानों को खाद नहीं मिलने से आक्रोश_29 अगस्त तक खाद उपलब्ध नहीं कराए जाने पर 1 सितंबर को होगा चक्काजाम

किसानों को खाद नहीं मिलने से आक्रोश_29 अगस्त तक खाद उपलब्ध नहीं कराए जाने पर 1 सितंबर को होगा चक्काजाम

पिथौरा।
आज दिनांक 25 अगस्त 2025 को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) छत्तीसगढ़ की बैठक पिथौरा ब्लॉक के अंतर्गत सांकरा, सागुनढाब, भगत्तदेवरी, पीरदा, आरंगी, सिरको एवं जगदीशपुर सहकारी समिति क्षेत्र के किसानों की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश महासचिव तेजराम विद्रोही, जिला पंचायत सदस्य मोक्ष प्रधान एवं जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर विशेष रूप से मौजूद रहे।

बैठक के दौरान किसानों ने बताया कि सहकारी समितियों में लंबे समय से रासायनिक खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है। वहीं दूसरी ओर निजी दुकानदार मनमाने दाम पर खाद बेच रहे हैं और जबरन लादन थोप रहे हैं। ऐसी स्थिति में किसानों को बोआई और खेती का काम करना मुश्किल हो गया है। खाद की कमी से फसल उत्पादन पर संकट मंडरा रहा है और किसान परिवार आजीविका संकट में फंसते जा रहे हैं।

भारतीय किसान यूनियन पिथौरा ब्लॉक के संयोजक अजय साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में उपस्थित किसान – ब्रजेश खाम्हारी, मोतीलाल पटेल, शरद चंद्र, पुरुषोत्तम भोई, अश्विनी प्रधान, नरोत्तम साहू, भास्कर बारीक, सुशील बढ़ाई, मुरलीधर, गोवर्धन पटेल, धनुर्जय पटेल, श्रीनिवास साहू, ललित कुमार खम्हारी, शेषदेव प्रधान, घनश्याम पटेल, मोतीलाल भोई, चंद्रकांति सागर सहित अन्य किसानों ने अपनी समस्या खुलकर रखी।

इसके बाद किसानों ने तहसीलदार को अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) पिथौरा के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि –

  1. किसानों को 29 अगस्त 2025 तक पर्याप्त खाद उपलब्ध कराया जाए।
  2. खाद व लादन की कालाबाजारी पर तत्काल रोक लगाई जाए।
  3. सहकारी समितियों में खाद की सुनिश्चित आपूर्ति की व्यवस्था की जाए।

किसानों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि तय समयसीमा तक खाद उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो दिनांक 01 सितम्बर 2025, सोमवार को सांकरा नेशनल हाईवे पर चक्काजाम करने के लिए किसान मजबूर होंगे।

बैठक में मौजूद किसान नेताओं ने कहा कि सरकार और प्रशासन को किसानों की समस्या को गंभीरता से लेना होगा, अन्यथा स्थिति विस्फोटक हो सकती है।

Related Articles

Back to top button